हरसिद्धि. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को सम्मान देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगायात्रा निकाली. यह यात्रा मंत्री कृष्णा नंदन पासवान के नेतृत्व में हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय से कनछेदवा चौक तक निकाली गयी. मंत्री कृष्णा नंदन पासवान ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान को याद करते हुए यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसके बाद “ऑपरेशन सिंदूर ” के तहत पाकिस्तान पर कार्रवाई की गई. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी क्षति हुई. सेना के अदम्य साहस की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है. हमारे जवान दिन-रात मेहनत करके देशवासियों को शांति और सुरक्षा का एहसास कराते हैं. उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई, ताकि देश को यह संदेश दिया जा सके कि हमारी सेना कहीं भी जाकर दुश्मन का मुकाबला करने में सक्षम है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष पवन राज, इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, कुंदन राज, मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह, चौहान मारकंडे कुशवाहा, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है