पीपराकोठी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भारतीय सेना के अदम्य साहस के सम्मान में रविवार को पीपराकोठी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा स्थानीय मॉडल स्कूल के मैदान से शुरू होकर मुख्य चौराहा, शिवमंदिर चौक व सब्जी बाजार होते पुनः मॉडल स्कूल के मैदान में समाप्त हुई. इस दौरान विधायक श्री कुमार ने कहा कि भारतीय सेना ने देश के सम्मान एवं गौरव बढ़ाने का काम किया है. सेना के इस शौर्य, पराक्रम, अदम्य साहस एवं बलिदान के आगे पूरा देश नतमस्तक है. तिरंगा यात्रा में राजकिशोर सिंह, गौरीशंकर साह, उमाशंकर शर्मा, कामेश्वर चौरसिया, गुंजन जयसवाल, राजू सिंह, गुड्डू सिंह, रामनरेश गिरी, इंद्रदेव ठाकुर, टुन्ना गिरी, बिंदा पंडित, राजेश साह आदि भाजपा नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है