Motihari: तुरकौलिया. पुलिस ने ट्रक सहित करीब 3000 लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. ट्रक चालक यूपी कानपुर जिले के मांचा गांव का रहने वाला हर्षित सिंह है. ट्रक पर 75 पीस चुना का बोरा भी था. 20 लीटर वाले 148 पीस मोबिल के बाल्टी में स्प्रिट को रखा गया था. पूरा शील पैक था बाल्टी. मामले में सदर-1डीएसपी दिलीप कुमार ने पीसी कर जानकारी दिया. बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी के तरफ से स्प्रिट लदा एक ट्रक कोटवा छपवा रोड़ होते हुए बेतिया के तरफ जाने वाली है. सूचना पर मंगलवार की रात में महानवा बाजार पर पुलिस वाहन जांच करने लगी. वाहन जांच के क्रम में कोटवा के तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर ट्रक भगाने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. ट्रक की तलाशी ली गई. चुना के बोरा की आड़ में 148 पीस 20 लीटर वाला बाल्टी मिला. जिसमें 2960 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ. डीएसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए चालक, मानवीय आसूचना और वैज्ञानिक साक्ष्य से स्प्रिट कारोबार में शामिल कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर स्प्रिट माफियाओं को गिरफ्तार करने की कर्रवाई की जा रही है. बताया कि एक आयशर ट्रक, 148 पीस स्प्रिट भरा हुआ बाल्टी, एक मोबाइल, चुना भरा हुआ 75 पीस बोरा, नकदी 300 रुपया व अन्य कागजात बरामद हुआ है. जब्त मोबाइल और कागजातों से जानकारी जुटाई जा रही है. छापेमारी टीम में सदर-1 डीएसपी के अलावे, मुफस्सिल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, विश्वजीत कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

