Motihari : कोटवा. मस्जिद के समीप रविवार की देर रात अचानक लगी आग से तीन दुकानें जलकर खाक हो गयी. चिंगारी इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि आग की चपेट में नागेंद्र यादव की दवा दुकान, राजेश यादव की किराना दुकान तथा सुरेश साह की टोकरी-झाड़ू की दुकान आ गयी. आग इतनी भीषण थी कि दुकानों में रखी दवाइयाँ, किराना सामान सहित अन्य जरूरी सामग्री जलकर तहस-नहस हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर और बालू फेंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका जा सका. घटनास्थल पर अग्निशमन दस्ता और पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया. स्थानीय नागरिकों का कहना था कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच गयी होती तो नुकसान इतना अधिक नहीं होता. लोगों ने बाजार में स्थायी अग्निशमन व्यवस्था की मांग की. थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

