Motihari: पकड़ीदयाल. एसडीओ ने गुरुवार को पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन पीडीएस दुकान बंद पाया गया, जिससे स्पष्टीकरण मांगा है. उक्त सभी पीडीएस दुकानदारों को आगामी दो दिनों के भीतर एसडीओ के यहां स्पष्टीकरण देना होगा. एसडीओ मंगला कुमारी ने गुरुवार को 11 बजे से एक बजे के बीच चोरमा के पीडीएस दुकानदार चन्द्रिका राय, नवादा के सुमन सिंह तथा मनोज कुमार के पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया .इस अवधि में उक्त तीनों दुकान बंद पाए गए. पीडीएस दुकान पर दुकानदार या उनके प्रतिनिधि भी नही थे. एसडीओ ने बताया की तीनों पीडीएस दुकान उचित मूल्य दुकान का विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में बंद था. पीडीएस दुकानदारों द्वारा किये गए उक्त कार्य बिहार लक्षयित सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण) आदेश 2016 का उल्लंघन है. इन तीनों दुकानदारों से दो दिनों में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

