Motihari: मोतिहारी . गोपालगंज के उचकागांव से गिरफ्तार साइबर ठग अखिलेश कुमार व रोहित कुमार की निशानदेही पर गिरोह के तीन अन्य बदमाशों को चिह्नित किया गया है. उक्त तीनों चिन्हिंत बदमाश भी गोपालगंज के रहने वाले है. उनके खाता में भी साइबर फ्रॉड का लाखों रुपये ट्रांजेक्शन हुआ है. तीनों के बैंक अकाउंट पर भी विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि चिन्हिंत बदमाशों की गिरफ्तारी को लेक पुलिस टीम का गठन किया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर बहुत जल्द उनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुलिस टीम को गोपालगंज भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रोहित व अखिलेश को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि पलनवा बेलवा के वीरेंद्र कुमार व शिकारगंज हराज निवासी अमित कुमार के बैंक अकाउंट से साइबर फ्रॉडों ने करीब पांच लाख रूपये की निकासी कर ली थी. इसको लेकर दोनों पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस जांच में पता चला कि दोनों के अकाउंट से पैसा गोपालगंज उचकागांव के रोहित कुमार व अखिलेश कुमार के बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ है. उन दोनों का अकाउंट चेक किया गया तो विभिन्न राज्यों में उनके अकाउंट पर शिकायत दर्ज था. साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने गोपालगंज उचका गांव में छापेमारी कर राेहित व अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने कई खुलासे किये है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

