मोतिहारी . पिपराकोठी थाने के गढ़हिया घाट पूल के पास से तीन शातिर चोर पकड़े गये. तीनों एक बगीचा में बैठ चोरी की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर तीनों को पुलिस ने धर दबोचा. उनके पास से दो बाइक, जिसमें एक बिना नम्बर की, एक चाकू, ताला तोड़न वाला औजार चोरी का एम्पलीफायर, साड़ी व पैंट बरामद हुआ है. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुफस्सिल इलाके का नीतीश कुमार, पिपराकोठी का मुन्ना सहनी, व मुन्ना पासवान शामिल है. उन्होंने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो अलग-अलग इलाकों में जाकर रेकी करने के बाद चोरी की घटना काे अंजाम देता है. पूछताछ में तीनों बदमाशों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी की रात मुफस्सिल इलाके में इस गिरोह द्वारा गृहभेदन की घटना को अंजाम दिया गया था. बदमाशों ने जिस घर में चोरी की थी, उस घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. वहां से चोरी की गयी सामान भी उनके पास से मिला है. मुफस्सिल के दो व हरसिद्धि के एक चोरी की घटना का खुलासा हुआ है. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय,पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर,दारोगा आदित्या कुमार भारद्वाज राजवीर कुमार सहित अन्य शामिल थे. पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है