Motihari : पकड़ीदयाल. थाना क्षेत्र के बड़कागांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक एक कर तीन घरों में चोरी कर हज़ारो रुपये नकद,जरूरी कागजात एवम आभूषण चोरी कर ले गए.चोरों ने घरों से पेटी बक्सा उठा ले गए तथा बगल के बगीचे में खोलकर रुपये एवम नकदी निकल ली व बक्सा,पेटी एवम कपड़े बिखरा छोड़ भग गए. चोरों ने रामउद्देश्य सिंह,भिखारी कुमार तथा सोनेलाल पासवान के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. राम उद्देश्य सिंह के घर से आवश्यक कागजात,ग्यारह हजार रुपये एवम पेटी में रखी सोने की बाली चुरा ले गए.चोरों उनके घर के दूसरे कमरे की कुंडी बाहर से लगा चोरी कज घटना को अंजाम दिया.वहीं चोरों ने सोनेलाल पासवान के घर से पेटी बक्सा उठा के घर के पश्चिम बगीचे में ले गए तथा उसमें रखड़ नकदी एवम आभूषण चुरा ले भागे.भिखारी कुमार के घर मे चोर चार सौ रुपये चुराया.पीड़ित ग्रामीणों ने अहले सुबह चोरी की सूचना पुलिस को दी.पुलिस तीनो पीड़ित ग्रामीणों से मिलकर बगीचे में बिखरे समान का अवलोकन किया तथा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये थाना बुलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

