मोतिहारी. मेहसी के जयबजरंग ओपी अंतर्गत परसौनी देवाजीद में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार का भय दिखा कैश लूटने वाले तीन अपराधी पकड़े गये. उनके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल के अलावा 5200 कैश, दो गोली व दो मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के कथैया सघनपुर का अनील सहनी, धीरज पटेल व प्यारेपुर का सूरज प्रताप कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा भी किया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि चार मार्च की शाम करीब 5.30 बजे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से परसौनी देवाजीद के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा 51 हजार रुपये लूट लिया था. घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया. चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी ने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कर गिरोह को चिह्नित किया. उसके बाद छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया. प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में चकिया डीएसपी के अलावा मेहसी थानाध्यक्ष रणधीर भट, जयबजरंग ओपी के प्रभारी मनोज कुमार राम, दारोगा सौरभ कुमार, राहुल कुमार के अलावा डीआइयू की टीम शामिल थी. उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना विकेश कुमार है, जो कोटवा का रहने वाला है. उसपर कथैया थाने में लूट व आर्म्स एक्ट के दो तथा मोतीपुर में चोरी के दो मामले दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है