Motihari: छौड़ादानो . स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 90 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन शराब धंधेबाजों तथा तीन पियक्कड़ों समेत आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि लखौरा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव निवासी मिथलेश सहनी और मनोज सहनी को रविवार की शाम साठ लीटर देशी चुलाई शराब के साथ हीरमणी चौक से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों कारोबारी बाइक पर शराब लेकर बंजरिया थाना क्षेत्र में बेचने जा रहे थे. तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले में कांड संख्या 96/025 दर्ज किया गया है. वहीं जुआफर गांव में देवनन पासवान के गोवास पर छापेमारी कर तीस लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है. साथ हीं कारोबारी देवनन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कांड संख्या 99/025 दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, शराब के नशे में धुत्त तीन पियक्कड़ों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार पियक्कड़ों में नेपाल के विशुनपुरा गांव का मंजीर अंसारी, शिकारगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का बीरेंद्र कुमार तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के एकडरी गांव निवासी अबोध राय शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार के विरुद्ध कांड संख्या 100/25 दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है