Motihari: पकड़ीदयाल. सिरहा पंचायत के चर्चित राजेश कुमार हत्याकांड के आरोपी रौशन कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी है.उसकी गिरफ्तारी मधुबन थाना स्थित उसके घर माधोपुर से हुई. रौशन कांड संख्या 105/24 का अप्राथमिकी अभियुक्त है.उक्त घटना 1 मई 2024 को हुई थी. तब आरोपियों ने मिलकर सिरहा मन के किनारे राजेश की हत्या कर शव फेक दिया था.पुलिस ने इसके आलावे शराब सेवन के आरोप में सतेंद्र मुखिया तथा वारंटी जवाहर महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी.उक्त छापामारी में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक साह,अपर थाध्यक्ष रामानंद साह, एसआईचंदन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

