Motihari: पताही. थाना क्षेत्र के बेतवना गांव में बुधवार की देर संध्या छोटे भाई ने बड़े भाई गगन साह को चाकू गोद हत्या कर दिया था, जिस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी सकल साह की पत्नी धर्मशीला देवी, पुत्र दुर्गेश कुमार एवं पुत्री नेहा कुमारी शामिल है. यहां बता दें कि सकल साह एवं उसके बड़े भाई में गगन साह के बीच माता के इलाज के पैसा को लेकर हुये विवाद में सकल साह एवं उसकी पत्नी, पुत्र एवं पुत्री ने गगन साह के साथ मारपीट कर चाकू गोद हत्या कर दिया था. मामले में मृतक की पत्नी द्वारा सकल साह, उसकी पत्नी धर्मशीला देवी, पुत्र दुर्गेश कुमार व पुत्री नेहा कुमारी को आरोपित करते हुये थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. पुलिस ने चार आरोपियों में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी सकल साह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

