चिरैया . थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे का ताल तोड़ सीढ़ी के सहारे घर में घुस कर तेरह हजार रुपए सहित कीमती समान चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित पनसलवा गांव निवासी अमित कुमार ने थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि रविवार की रात 10 बजे हमलोग खाना खा कर प्रति दिन के भाती सो गये. रात करीब तीन बजे नींद खुली तो देखा की ट्रंक का ताला टूटा हुआ था. ट्रंक में रखे सारा सामान घर में बिखरा पड़ा हुआ था.जिसमें 13000 रुपए नगद, चांदी का पायल एवं दो मोबाइल चोरों ने चोरी कर भाग गया था. थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है