Motihari: मोतिहारी.लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. उपभोक्ताओं को त्योहारों के दौरान बेहतर सेवा देने के लिए विभाग ने डिविजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. जहां से विद्युत आपूर्ति की सतत मॉनीटरिंग के लिए पुख्ता तैयारी की गई है. इस संदर्भ में मोतिहारी के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि पर्व के दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या या सहयोग के लिए उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 9264456405 पर संपर्क कर सकते हैं. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में जेई रैंक के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
पूजा स्थलों पर भी विद्युत कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो विशेष पोशाक में दिखेंगे.विभाग का कहना है कि त्योहारों में बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद कोई कटौती न हो, इसके लिए ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की सघन जांच और मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है.सुरक्षा को लेकर अपील
कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने उपभोक्ताओं से घाट पर पटाखा फोड़ते समय विद्युत ट्रांसफार्मर, पोल और वायर से उचित दूरी बनाकर ही छठ घाटों पर पटाखे फोड़ें.हाई वैल्यू वायर से सुरक्षा:
छठ घाटों से होकर गुजरने वाले हाई वैल्यू वायर से सुरक्षित रखने हेतु विभाग द्वारा विशेष गार्ड वायर लगाया जा रहा है, ताकि तार टूटने की स्थिति में भी कोई अप्रिय घटना न हो सके.उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी और अपने आस-पास की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और त्योहारों का उल्लास बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

