Motihari: रक्सौल. खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में जारी स्नातक सत्र (2024-28) सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के बीच आगामी 9 अक्टूबर को होने वाली दो विषयों की परीक्षा विस्तारित उप केंद्र पर आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. विनोद बैठा ने बताया कि 9 अक्टूबर को द्वितीय पाली में अन्य विषयों के साथ-साथ इतिहास मेजर व भूगोल मेजर विषय की परीक्षा भी आयोजित होनी है. रक्सौल केसीटीसी केंद्र पर इस दिन कुल परीक्षार्थी की संख्या 1400 है और कॉलेज में 1000 छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेने की व्यवस्था है. ऐसे में संख्या से अधिक विधार्थी होने के कारण रक्सौल के बस स्टैंड के पास स्थित राजा राम साह महाविद्यालय को 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इतिहास मेजर व भूगोल मेजर विषय के लिए विस्तारित उप केंद्र बनाया गया है, जहां पर 9 अक्टूबर को इन दो विषयों के करीब 4 सौ परीक्षार्थी परीक्षा देगें. इसको लेकर सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

