बंजरिया. थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव निवासी चंदेश्वर यादव उर्फ योगेन्द्र यादव के पुत्र 19 वर्षीय दिलीप कुमार का अपराधियों ने हत्या कर शव को बापूधाम मोतिहारी व सुगौली रेलखंड पर पचरूखा – ब्रह्मपुरी के बीच रख फरार हो गए. शनिवार सुबह शौच करने निकले स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैला गई. शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, प्रशिक्षु महिला दारोगा नीलम कुमारी सहित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना के बाद से गांव में तरह – तरह के बाजारों का बात गर्म है. जैसा जुबान वैसा बात लोग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
पिता ने 7 लोगों को नामजद करते हुए दर्ज कराया प्राथमिकी
घटना का लेकर मृत युवक के पिता चंदेश्वर यादव उर्फ योगेन्द्र यादव ने बंजरिया थाना में आवेदन देकर ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर – 08 निवासी रोहन कुमार, चंद्रकिशोर यादव, मंटू यादव सहित 7 आरोपियों को नामजद किया है. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि मृतक दिलीप शुक्रवार (यानि 14 मार्च ) को संध्या 7 – 8 बजे तक घर पर सभी परिवार के सदस्यों के साथ था. खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए. शनिवार सुबह में घटना का जानकारी मिली. चंदेश्वर राय के दो पुत्रों में दिलीप छोटा था. मजदूरी कर परिवार का जीविका चलाता था.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है