Motihari: बंजरिया. प्रखंड के झखिया स्थित बीआरसी के मुख्य गेट पर सेमरा पंचायत के वार्ड नंबर – 16 वृतिया लोकनथपुर गांव के ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक व टोला सेवक को विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर गुरूवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय वृतिया लोकनाथपुर स्थापित है. जिसमें प्रधान शिक्षक सुजित कुमार और टोला सेवक सुरेन्द्र कुमार बैठा पदस्थापित है. उक्त दोनों विद्यालय से लगातार गायब रहते हैं. जिसके कारण विद्यालय का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है. नहीं बच्चों को मध्यान्ह भोजन का लाभ मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां तक वित्तीय वर्ष 2025-26 में विद्यालय से उर्तीण बच्चों का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र भी समय से नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण बच्चों को अगले कक्षा में नामांकन दाखिल नहीं हो पा रहा है. जब प्रधान शिक्षक से बात किया जाता है तो वह बोलते है कि ज्यादा बोलिएगा तो रंगदारी का केस कर फंसा देंगे. धरना प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन बीआरसी कार्यालय में सौंपा. इस संबंध में बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ तुलसी कुमारी ने कहा कि ग्रामीण ने धरना प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन कार्यालय को सौंपा है. जिस पर जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण साह, वार्ड सदस्य सीमा देवी, ठाकुर महतो, मुन्ना राय, राजेश्वर राय, भूलन यादव, हरि महतो, करीमन राम, वीरेंद्र राय, उषा देवी, पूजा देवी, रीमा देवी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है