39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Motihari :दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण ले गये चोर

सोमवार को चोरों ने दिन- दहाड़े रामायण सिंह के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Motihari :मोतिहारी.पकड़ीदयाल . थाना क्षेत्र के बड़कागांव में चोरी की वारदात नहीं थम रही. रविवार तक रात में ताला तोड़ बदमाश चोरी कर रहे थे, लेकिन सोमवार को चोरों ने दिन- दहाड़े रामायण सिंह के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं चोरों ने इस बार पुलिस के नाम एक चुनौती भरा पर्चा भी घटना स्थल पर छोड़ा है, जिसमे लिखा है कि दम है तो पकड़ के दिखाओ. आठ घरों में चोरी कर चुके हैं, दो घर बाकी है. उसमें भी चोरी करनी है. ग्रामीण रतजग्गा और पुलिस गश्ती कर रही है, इस लिए अब रात में नहीं, दिन में चोरी होगी.

इस घटना के बाद पकड़ीदयाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. इससे साफ साबित होता है कि चोरों ने पकड़ीदयाल पुलिस का थोड़ा भी डर नहीं है. जानकारी के अनुसार, रामायण सिंह व उनकी पत्नी घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी शिक्षा विभाग की कर्मी है. बेटी पकड़ीदयाल गयी थी. घर में ताला लगा था. इसका फायदा उठा चारों ने घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की,लेकिन कोई सफलता नही मिली. बड़कागांव में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है.एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी बड़कागांव पहुंच पीड़ितों से मुलाकात कर चोरी की घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया था. घटना के उद्भेदन की कौन कहे, चोरों ने दिन के उजाले में ही चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चैलेंज कर दिया हे.

बड़कागांव में चोरी की घटना पर एक नजर

22 मार्च- विजय सिंह के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण की चोरी

28 मार्च- बच्चे काका के घर चोरी का प्रयास28 मार्च- पुलिस कर्मी रविंद्र सिंह के घर भीषण चोरी

31 मार्च- राजीव झा घर के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी20 मार्च- सेवानिवृत शिक्षक रामनरेश शर्मा के घर चोरी

07 अप्रैल- रामायण सिंह के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel