Motihari: रक्सौल. दो दिनों से सीमावर्ती इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है. रक्सौल में शुक्रवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली और रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के बीच सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. दूसरी तरफ, नेपाल के पहाड़ी इलाके में बर्फबारी होने का भी असर रक्सौल में देखने को मिल रहा है. रक्सौल में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान की माने तो शनिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, रविवार से मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. लेकिन तापमान में गिरावट जारी रहेगी. सोमवार को रक्सौल का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इधर, लगातार बारिश के कारण रक्सौल शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. सड़कों पर लगातार पानी पड़ने के कारण कीचड़ लग गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एका-एक बदले मौसम के मिजाज के कारण लोगों को मौसमी बीमारी से भी परेशान होना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

