Motihari: सच्चिदानंद सत्यार्थी, मोतिहारी : होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया में एक अहम चरण की शुरुआत होने जा रही है. भर्ती के लिए अब फिजिकल टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी गयी है. पूर्वी चम्पारण में कुल 29 हजार 505 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 24 हजार 579 पुरुष और 4 हजार 926 महिलाएं शामिल हैं. जिसमें खास बात यह रही कि एक ट्रांसजेंडर ने भी आवेदन किया है. फिजिकल टेस्ट की शुरुआत 31 मई से हो जायेगी. इसमें 24 जून तक केवल पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच की जायेगी. इसके बाद 25 जूनसे महिला अभ्यर्थियों के लिए टेस्ट शुरू होगा, जो 3 जुलाई तक चलेगा. प्रथम दिन 700 फिर उसके बाद प्रतिदिन 1600 पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना है. जबकि महिला अभ्यथियों का 600 प्रति दिन और अंतिम दिन 726 महिला अभ्यथिर्यों की फिजिकल टेस्ट शहर के पुलिस केन्द्र में होगा. प्रशासन की ओर से फिजिकल टेस्ट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. होमगार्ड के जिला समादेष्टा तृप्ति सिंह ने बताया कि होमगार्ड भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि शारीरिक जांच की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुसार होगी.
दौड़ और हाइट माप से होगी शुरुआत
होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर के द्वारा पूरी करनी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी. इसमें सभी जिलों में पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए. वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.
ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में मिले नंबर से बनेगी मेरिट
दौड़ और हाइट माप के बाद हाइजंप, लांग जंप और शॉट पुट यानी कि गोला फेंक होगा, जिसमें प्रत्येक के लिए पांच-पांच नंबर यानी कुल 15 अंक निर्धारित हैं. इसी तीन जांच में आये अंक पर मेरिट बनेगा. हाइजंप में लड़के चार फुट पर पास होंगे, तो वहीं लड़कियां तीन फुट पर पास मानी जायेंगी. लंबी कूद में पुरुष अभ्यर्थियों को 12 फुट, तो महिला अभ्यर्थियों को 9 फुट पर पास माना जायेगा. इससे जितनी लंबी कूद लगायेंगे, उतना ही अधिक नंबर मिलेगा. वहीं . वहीं गोला फेंक में पुरुष अभ्यर्थी 16 पाउंड का गोला 16 फुट फेंक कर पास होंगे, वहीं महिला अभ्यर्थी 12 पाउंड का गोला 10 फुट फेंक कर पास होंगी.उंची कूद पर ऐसे मिलेंगे अंक
पुरुष महिला4 फुट एक अंक 3 फुट एक अंक4 फुट 3 इंच दो अंक 3 फुट 3 इंच दो अंक4 फुट 6 इंच तीन अंक 3 फुट 6 इंच तीन अंक4 फुट 9 इंच चार अंक 3 फुट 9 इंच चार अंक5 फुट या ऊपर पांच अंक 4 फुट या ऊपर पांच अंकलंबी कूद पर ऐसे मिलेंगे अंक
पुरुष महिला12 फुट से अधिक एक अंक 9 फुट से अधिक एक अंक13 फुट से अधिक दो अंक 10 फुट से अधिक दो अंक14 फुट से अधिक तीन अंक 11 फुट से अधिक तीन अंक15 फुट से अधिक चार अंक 12 फुट से अधिक चार अंक16 फुट से अधिक पांच अंक 13 फुट से अधिक पांच अंकशॉटपुट अर्थात गोलाफेक पर ऐसे मिलेंगे अंक
पुरुष महिला(16 पाउंड का गोला) (12 पाउंड का गोला)16 फुट से अधिक एक अंक 10 फुट से अधिक एक अंक17 फुट से अधिक दो अंक 11 फुट से अधिक दो अंक18 फुट से अधिक तीन अंक 12 फुट से अधिक तीन अंक19 फूट से अधिक चार अंक 13 फुट से अधिक चार अंक20 फुट से अधिक पांच अंक 14 फुट से अधिक पांच अंकक्या कहते हैं अधिकारी
होमगार्ड भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी हो चुका है. 31 मई पुरूष व 25 जून से महिला अभ्यथियों की दौड़ शुरू होगी . बहाली पारदर्शी ढंग से नियमानुसार संपन्न करायी जायेगी. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियों की जा रही है. तृप्ति सिंह ,जिला समादेष्टा, होमगार्डडीएम एसपी ने किया होमगार्ड बहाली ग्राउंड का निरीक्षण
मोतिहारी . होम गार्ड बहाली को लेकर डीएम सौरव जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात नगर आयुक्त ,उप विकास ,आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा आज संयुक्त रूप से होमगार्ड की बहाली संबंधी मोतिहारी स्थित पुलिस लाइन के मैदान में तैयार किया जा रहे हैं रनिंग ट्रेक एवं अन्य सभी संसाधनों का संयुक्त रूप से किया गया निरीक्षण . इस दौरान डीएम ने कई बिंदुओं पर निर्देश दिया .इस दौरान समिति के सदस्य भी थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है