22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नैक ग्रेडेशन को लेकर प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज नैक ग्रेडेशन की तैयारी में लग चुका है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी. डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज नैक ग्रेडेशन की तैयारी में लग चुका है. गठित कमेटियों को जिम्मेवारी दी गयी है. नैक ग्रेडेशन को लेकर कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य कक्ष में आइक्यूएसी के तत्वाधान में तैयारी की समीक्षात्मक बैठक की गई .बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) पंकज कुमार ने की. नैक को लेकर जो विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, उनकी कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई. नैक कार्य प्रणाली को और भी बेहतर बनाने पर विचार करते हुए ,आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. नीतू ने विचार रखें और कहा कि हमारी पुस्तकालय सलाहकार कमेटी को सारे विभाग से नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए , पुस्तकों के नाम की सूची लेकर देना है. योगा कमेटी महाविद्यालय में छात्राओं के साथ शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को योग के महत्व से परिचित करवाना है . महाविद्यालय से संबंधित पत्रिका प्रकाशित करने की योजना बनाई गई . महाविद्यालय में जितने भी सामान बेकार हो गए हैं एकत्रित करके उन्हें बेचने की योजना बनाई गई.महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपना बायोडाटा सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी में देने को कहा गया . जिससे उनके शैक्षिक उन्नति का पता महाविद्यालय के पास हो .रसायन विज्ञान तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया .बैठक में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में डॉ. किरण कुमारी ,डॉ. कल्पना सिंह ,डॉ. नीतू ,डॉ. मोहम्मद इरशाद आलम , डॉ. कुमारी रोशनी विश्वकर्मा . डॉ. प्रीति कुमारी , डॉ. अंजली कुमारी , डॉ. ज्योति कुमारी ,डॉ. करिश्मा नाज , शिवांगी सिंह ,डॉ. अमित कुमार, डॉ. विपिन दुबे, डॉ. अमृता सिंह ,डॉ. चंदा कुमारी , डॉ. आकृति रानी के अलावे शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह ,भास्कर गुप्ता ,ज्ञान प्रकाश और प्रकाश कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel