25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने मैदान में दिखाया दम

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया.

मोतिहारी.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया. दूसरे दिन ताइक्वांडो, दौड़, उंचीकूद व शॉट पुट सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. प्रतियोगिता के दौरान पूरा माहौल दिलचस्प रंग में नहाया हुआ था और भीड़ समय समय पर खिलाड़ियों की हौसला अफजायी करती रही. इस तरह से रहा परिणाम : टाईक्वांडो में अंडर- 14 में 29से 32किलो में विजयेता रोहित कुमार, 38-40 किलो में शाहिद इकबाल, 21-23 किलो में आयुष कुमार,23-25किलो में प्रशांत कुमार, 27-29 में प्रिंस कुमार, 41किलो से अधिक में हर्ष कुमार का जलवा दिखा और विजेता बने. अंडर-19 में रिजवानुल रहमान व फरीद खान ने जीत दर्ज की. अंडर-17 में 38-42किलो में जियाना पटेल, 44-46 किलो में भूमि कुमारी, 46-49 में दीक्षा कुमारी, 55-59 किलो में पूजा कुमारी ने जीत दर्ज की. दौड़ प्रतियोगिता : 100 मीटर की दौड़ में छोटू कुमार को प्रथम व जीतू कुमार को द्वितीय स्थान मिला. 200मीटर के दौड़ में में छोटू कुमार को प्रथम,सत्यम कुमार को द्वितीय,400 मीटर में रौशन कुमार को प्रथम व प्रिंस कुमार को द्वितीय स्थान हासिल हुए. 600 मीटर में रौशन कुमार को प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय, ऊंची कूद में छोटू कुमार को प्रथम व हिमांशु कुमार को द्वितीय स्थान मिले. -शॉट पुट: गौरव कुमार सिंह को प्रथम व सत्यम कुमार को द्वितीय स्थान. 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंतिमा कुमारी को प्रथम व पुनम कुमारी को द्वितीय स्थान. 200 मीटर में नामिका कुमारी को प्रथम,कृति सिंह को द्वितीय स्थान.वहीं 400मीटर में कृति सिंह को प्रथम व पीहा कुमारी को द्वितीय स्थान. लंबी कूद प्रतियोगिता: लंबी कूद प्रतियोगिता में अनन्या कुमारी को प्रथम व दीपिका कुमारी को द्वितीय स्थान हासिल हुए. वहीं शॉट पुट में प्रथम सलोनी कुमारी द्वितीय संजना कुमारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें