मोतिहारी . शहर के अगरवा मोहल्ला में बीमार पोते का सीटी स्केन कराने आयी एक महिला को बदमाशों ने बेहोश कर आभूषण लूट लिया. पीड़ित महिला मंजू देवी पकड़ीदयाल सिरहा की रहने वाली है. घटना को लेकर उसने नगर थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका पोता अंकुश कुमार बीमार है. डॉक्टर की सलाह पर शनिवार को अगरवा मोहलला गयी, जहां दो लड़कों ने पहले बातों में उलझाया, उसके बाद रूमाल सुंघा कर बेहोश करने के बाद ऑटो से रेलवे लाइन की तरफ ले गये. महिला को जब होश आया तो वह अस्पताल में भर्ती थी. उसके कान से बाली व नाक का लवंग सहित पांच सौ कैश रुपये गायब था. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है