12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जालसाजी व प्रताड़ना के आरोप में इंस्पेक्टर न्यायिक हिरासत में

जालसाजी एवं मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोपों में फंसे पुलिस निरीक्षक शशि भूषण प्रसाद को प्रथम श्रेणी न्यायिक अधिकारी शांभवी वत्स के न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मोतिहारी.जालसाजी एवं मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोपों में फंसे पुलिस निरीक्षक शशि भूषण प्रसाद को प्रथम श्रेणी न्यायिक अधिकारी शांभवी वत्स के न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामला मोतिहारी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नवीन सिंह द्वारा दायर परिवाद से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व से एक मामला व्यवहार न्यायालय में लंबित था, जिसमें वारंट निर्गत हुआ था. उस समय शशि भूषण प्रसाद पिपरा थाना के थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. अधिवक्ता नवीन सिंह अपने एक मुकदमे में सूचक के रूप में पिपरा थाना गए थे, जहां न केवल उनके मामले में अनियमितता की गई बल्कि उनके साथ जालसाजी और उत्पीड़न भी किया गया. इस संबंध में न्यायालय में परिवाद दायर किया गया, जिस पर सुनवाई के उपरांत न्यायालय ने आरोपों को गंभीर मानते हुए शशि भूषण समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ संज्ञान लिया. फिर संज्ञान के पश्चात वारंट हुआ. लेकिन शशि भूषण प्रसाद वारंट के बावजूद हाजिर नहीं हुए. न्यायालय का आदेश और पुलिस विभाग की तपिश के बाद शशि भूषण प्रसाद न्यायालय पहुंचे जहां से उसकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel