13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : उद्घाटन के अगले ही दिन बंद पड़ा कोटवा अस्पताल, लौट रहे हैं मरीज

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कुछ दिन पूर्व बड़े ही धूमधाम से किया गया था.

-केवल सुरक्षा गार्ड के भरोसे अस्पताल कोटवा. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कुछ दिन पूर्व बड़े ही धूमधाम से किया गया था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल को जनता के लिए समर्पित किया गया, लेकिन उद्घाटन के अगले ही दिन से अस्पताल के दरवाजे बंद हैं, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. पूरे अस्पताल की जिम्मेदारी फिलहाल सुरक्षा गार्ड रामेश्वर सिंह के कंधों पर है. उनके अलावा न डॉक्टर मौजूद हैं, न ही नर्स या अन्य स्वास्थ्य कर्मी. मरीज अस्पताल पहुंच तो रहे हैं, लेकिन बिना इलाज के लौटने को मजबूर हैं. कोटवा सहित आसपास के गांवों से दर्जनों मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोई बुखार तो कोई प्रसव पीड़ा से परेशान होकर आता है, मगर डॉक्टर और स्टाफ के अभाव में उन्हें निराश लौटना पड़ता है. स्थानीय लोग आशनारायण सहनी, अशोक प्रसाद यादव, दुलार यादव,मुखिया मुखलाल राम, सरपंच शर्मा राम आदि ने आरोप लगाया कि अस्पताल का उद्घाटन केवल औपचारिकता पूरी करने के लिए किया गया. अब जब जरूरत है, तो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मौन है. पीएचसी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि कूलिंग सिस्टम सहित कुछ उपकरण को स्थापित नहीं किया गया है, उसके स्थापित होने के बाद, वहां मरीजों को देखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel