Motihari: अरेराज. प्रखंड के मिश्रौलिया पंचायत मुखिया देशबंधु सिंह को पंचायत में उत्कृष्ट कार्य को लेकर 15 अगस्त को दिल्ली लाल किला पर सम्मानित किया गया था. दिल्ली से सम्मानित होकर पंचायत आने पर मुखिया को पंचायत वासियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. वही जिला का नाम रौशन करने को लेकर मुखिया को डीएम सौरभ जोरवाल व डीडीसी प्रदीप कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि मनरेगा योजना से मुखिया द्वारा पंचायत क्षेत्र में जल संरक्षण को लेकर बेहतर कार्य करने पर दिल्ली लाल किला पर झंडोतोलन पर सम्मानित किया गया था. पंचायत में सम्मान समारोह में पूर्व मुखिया चंदेश्वर सिंह, पुत्र मुखिया देशबंधु सिंह को पुष्प गुक्ष व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वाले में जदयू नेता मिथलेश सिंह,सरपंच संजय सिंह,अजित सिंह सहित गण्यमान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

