13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: लव जिहाद के चक्कर में फंस कर बिहार आई युवती को वापस भेजा घर

लव जिहाद के चक्कर में फंसकर उड़ीसा अपने घर को छोड़ कर दिल्ली जा रही एक युवती को रेल कर्मियों की सतर्कता से बचा लिया गया.

Motihari: रक्सौल. लव जिहाद के चक्कर में फंसकर उड़ीसा अपने घर को छोड़ कर दिल्ली जा रही एक युवती को रेल कर्मियों की सतर्कता से बचा लिया गया. 27 अक्तूबर की शाम सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही 04015 नंबर की स्पेशल ट्रेन में ड्यूटी कर रहे ऑन ड्यूटी टिकट चेकिंग स्टॉफ राजेश कुमार ने एक युवक-युवती को संदेहास्पद स्थिति में देखा. जिसके बाद प्रारंभिक पूछताछ के बाद, उन्होंने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी गई. कंट्रोल के द्वारा इस मामले को रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस को अग्रसारित किया गया. ट्रेन के रक्सौल जंक्शन पहुंचने पर मुख्य चल टिकट निरीक्षक शयनयान सुधीर कुमार मिश्रा, राजकीय रेल थानाध्यक्ष रक्सौल पवन कुमार के नेतृत्व की टीम के द्वारा महिला पुलिस जवान के साथ युवती को ट्रेन से सकुशल उतारा गया. इसके बाद पूछताछ में उसने बताया कि घोड़ासहन का एक युवक उसे झुठे प्रेम जाल में फंसा कर दिल्ली जा रहा था. जिसके बाद राजकीय रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा आवश्यक ब्यान के बाद रेस्क्यू की गई लड़की को माहेर ममता निवास में आवासित कराया गया. इस बीच बुधवार को माहेर ममता निवासी में रेस्क्यू की गई लड़की के अभिभावक पहुंचे और उनको युवती सुर्पुद कर दी गई. युवती के माता-पिता ने रेल पुलिस और रेलवे प्रशासन का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है. माहेर ममता निवास के प्रबंधक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवती को उसके परिवार वाले आकर माहेर ममता निवास से अपने घर उड़ीसा लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel