तुरकौलिया. सीएम के संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियां करने में जुट गया है.इसको लेकर डीएम सौरव जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात सहित जिले के अंचलाधिकारियों की टीम तुरकौलिया के बिजुलपुर बेलिया परती में बनाये जा रहे पिछड़ा छात्रावास व अनुसूचित जाति छात्रवास, गायघाट बलुआड़ में बनाये जा रहे आईटीआई का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्य करा रहे एजेंसी के लोगों को कार्य को जल्द पूरा कर लेने का निर्देश दिया.अधिकारियो की टीम गायघाट हाई स्कूल के फिल्ड में जाकर अवलोकन किया.अधिकारियों के गाड़ियों के काफिला को देख ग्रामीण कुछ देर के लिए सकते में आ गए. हालांकि डीएम ने बताया की दोनों जगह हो रहे कार्यों का अवलोकन करने के लिए पदाधिकारी की टीम गयी थी. इधर विधायक कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विकसित बिहार बनाने के लिए कृत संकल्पित है. वें हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र को शैक्षणिक हब बनाने का काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

