मोतिहारी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में मोतिहारी के मध्य सत्याग्रह चौक पर लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा जानपुल चौक से मीना बाजार चौक तक की सड़क की ऊंचाई बढ़ाई जाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का आयोजित किया गया. दो दिनों पूर्व इस सड़क का पुनर्निर्माण या मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके कारण दुकानदारों की दुकाने, सड़क से और नीचे हो गई है, जिससे बरसात में पूरे दुकान में जल जमाव हो जाएगा. चेंबर के प्रतिनिधिमंडल कल अध्यक्ष अंगद सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर इसके विरोध में एक लिखित ज्ञापन भी दिया था, और उनसे अनुरोध भी किया,लेकिन इसके बावजूद सड़क का निर्माण आज भी हुआ है, जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है. धरना प्रदर्शन में चेंबर अध्यक्ष अंगद सिंह, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र जालान, सुधीर अग्रवाल, रवि कृष्ण लोहिया,विशाल कुमार, राजीव विजडम ,संजय जायसवाल, मनीष कुमार, सुधीर गुप्ता, अनिल बोहरा कार्यकारिणी ,चंदू मिश्रा, राहुल शर्मा,श्याम कुमार, रवि शेखर , अरुण कुमार आशुतोष कुमार स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सम्मिलित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है