26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सीतामढ़्री से बरातियों को लेकर यूपी जा रही बस पलटी, बाल-बाल बचे लोग

बारां गोविंद वार्ड नंबर आठ के पास बरातियों को लेकर जा रही बस सड़क किनारे पलट गयी. घटना में बस का चालक घायल हो गया.

चकिया. थाना क्षेत्र के बारां गोविंद वार्ड नंबर आठ के पास बरातियों को लेकर जा रही बस सड़क किनारे पलट गयी. घटना में बस का चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला. घटना रविवार रात लगभग डेढ़ बजे की बताई जाती है.बस से यात्रा कर रहे यात्री मो शमसुल ने बताया कि बारात सीतामढ़ी के परिहार से यूपी के आंबेडकर नगर जा रही थी.बस के चालक ने शराब पी रखी थी और तेज आवाज में गाना चल रहा था. इसी बीच बारां गोविंद के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दायीं तरफ पलट गयी. घटना के समय चालक मोबाइल चला रहा था. जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. बस में चौबीस यात्री सवार थे. जिसमे ज्यादातर बच्चे थे. बस के पलटते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए. सभी ने मिलकर बस में मौजूद बरातियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला. घटना में बस चालक को सर में हल्की चोट आई. शेष सभी यात्री सकुशल बताए जाते हैं. बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर06पीजी 4155 है और उसका चालक सीतामढ़ी के सिरसिया के बताए जाते हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने बस चालक की धुनाई भी कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही से यह घटना घटी. सोमवार सुबह दूसरे वाहन से बारात को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. घटना में किसी बाराती के घायल होने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel