Motihari : पकड़ीदयाल. प्रखंड क्षेत्र के ठिकहा स्थित गोलगाछ पोखर में डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़कागांव पंचायत के ठिकहा निवासी बच्चन मुखिया के पुत्र रूपलाल मुखिया (14) के रूप में हुई है. उक्त घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह स्नान करने क्रम में डूबने से मौत हो गयी. रूपलाल के डूबने की खेर सुनकर गोलगाछ पोखर के समीप शोकाकुल ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. मृतक का शव ढूढने के लिये एसडीआरएफ की टीम आयी. सीओ रोहित कुमार तथा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक साह घटना स्थल पर एस्फीआरएफ की निगरानी करते दिखे. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शोकाकुल ग्रामीणों की भीड़ अपने लाल की एक नजर देखने के लिये कड़ी धूप में खड़ी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

