14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पोखर में डूबने से किशोरी की मौत

दरपा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में मंगलवार की शाम चार बजे के लगभग पोखर के पानी में डूब जाने से एक 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी.

Motihari: छौड़ादानो. दरपा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में मंगलवार की शाम चार बजे के लगभग पोखर के पानी में डूब जाने से एक 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य किशोरी की स्थिति नाजुक बताई जाती है. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए आदापुर पीएचसी ले गए थे. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया है. खबर लिखे जाने तक परिजन उसे सरकारी एम्बुलेंस से मोतिहारी ले जा रहे थे. जानकारी के अनुसार दुबहा गांव निवासी पन्नालाल पासवान की पुत्री लालसा कुमारी 12 वर्ष और मुकेश पासवान की पुत्री पल्लवी कुमारी 13 वर्ष गांव के अन्य बच्चों के साथ बाढ़ के पानी में खेल रहे थे. इसी क्रम में खेलते-खेलते पोखर के अन्दर चले गए. जहां लालसा कुमारी डूबने लगी. उसे बचाने के लिए जब पल्लवी गयी तो वह भी डूबने लगी. उनको पानी में डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला. परिजन दोनों को टावर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए. लेकिन तब तक लालसा कुमारी की मौत हो चुकी थी. जबकि पल्लवी की स्थित नाजुक थी. उसे परिजन इलाज के लिए आदापुर पीएचसी ले गए. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा गया है.मृतका के पिता पन्नालाल पासवान रोजी-रोटी के लिए बाहर रह कर काम करते हैं. पन्नालाल को दो पुत्र और एक पुत्री लालसा कुमारी थी.जिसकी दुर्घटना में मौत हो गयी है. मृतका की मां सोना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. दरपा थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि यदि परिजन राजी होंगे तो पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel