22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मिला संदिग्ध गिद्ध, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा पक्षी पकड़ाया, जांच एजेंसियां हैरान

Motihari News: डिवाइस वाला गिद्ध मिलने के बाद से जांच एजेंसी के कान खड़े हों गए है. जांच एजेंसी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Motihari News, सुजीत पाठक: नेपाल भारत के सीमा से सटे मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी बरदाहा में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब ग्रामीणों ने एक गिद्ध को पकड़ा. गिद्ध के पीट पर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा देख वहां लोगो की भारी भीड़ जमा हों गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी. इसके बाद रवि रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना के करीब चार घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची, उसके बाद वहां से वन विभाग ले कर मोतिहारी लाई. यहां जांच जारी है. गिद्ध के शरीर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने के बाद से भारत सरकार की कई जांच एजेंसी इसकी जांच में जुटी है.

किस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है

इस मामले को भारत का चीन से संबंध बेहतर नहीं होना और नेपाल में हो रहे आंदोलन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. चीन का नेपाल में बढ़ते हस्तछेप को लेकर जहां आंदोलन शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ भारत के सीमाई क्षेत्र में डिवाइस वाला गिद्ध मिलना कई संदेह पैदा कर रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पकड़ने वाले ने क्या बताया

गिद्ध को पकड़ने वाला आलम ने बताया की दो तीन रोज से देख रहे थे की एक गिद्ध घूम रहा है, लेकिन वह निचे नहीं आता था. आज अचानक से वह निचे दिखा है, तो उसके तरफ एक मिट का टुकरा फेंका तो निचे आ गया. इसके बाद मैंने उसके ऊपर देखा की एक डिवाइस लगा है, जिसके बाद मुझे शक हुआ तो उसे मिट खिलाते हुए उसे पिजरे में बंद कर इस बारे में पुलिस को बताया.

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel