Motihari: केसरिया. बिजधरी थाना क्षेत्र के चकुदरिया वार्ड संख्या सात में गुरुवार की देर शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका की पहचान अशोक साह की पत्नी शोभा देवी (23) के रूप में हुई है, जो गर्भवती भी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शोभा देवी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व पकड़ीदयाल वार्ड संख्या पांच निवासी रामजन्म साह की पुत्री के रूप में चकुदरिया के विनोद साह के पुत्र अशोक साह से हुई थी. विवाह के बाद परिवार खुशहाल बताया जाता था. पति अशोक दिल्ली में रहकर कोई काम करता है, जबकि घर पर सास और ससुर रहते थे. गुरुवार को मायके वालों को अचानक शोभा की मौत की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने देखा कि शोभा का शव घर के बेडरूम में बिस्तर पर पड़ा था. उसके गले पर दाग पाए गए हैं. फिलहाल, घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष विकास आनंद ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. यह घटना आत्महत्या है या हत्या, इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

