16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ माह शेष, 4526 लोगों का पीएम आवास योजना के लिए हुआ सर्वे

सदर प्रखंड के 20 पंचायत जिसमें चार पंचायत नगर निगम क्षेत्र में शामिल है को लेकर करीब साढ़े चार हजार लोगों का आवास सर्वेक्षण कार्य किया गया है.

मोतिहारी. सदर प्रखंड के 20 पंचायत जिसमें चार पंचायत नगर निगम क्षेत्र में शामिल है को लेकर करीब साढ़े चार हजार लोगों का आवास सर्वेक्षण कार्य किया गया है. सर्वाधिक आवास में सर्वेक्षण कार्य ध्रुव लखौरा पंचायत 770 और सबसे कम नौरंगिया में 16 लोगों का हुआ है. चालू वर्ष के आठ जनवरी से आवास सर्वेक्षण का कार्य आरंभ किया गया है. आवास सर्वेक्षण के आंकड़ों पर नजर डालें तो 4526 लोगों का नाम ही सूची में अंकित किया गया है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि आवास सर्वेक्षण की गति काफी तेज है. यहां बता दे कि 481 लोगों ने अपने मोबाइल से स्वयं आवास सर्वे कार्य किया है व 4045 लोगों का कर्मियों द्वारा किया गया है. आवास योजना के चयन में पूरी तरह पारदर्शिता लाने के लिए 12 आवास सहायकाें के अलावा दो पंचायत रोजगार सेवक व दो पंचायत सेवक को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

पंचायतवार आवास सर्वे कार्य

पंचायत नौरंगिया में सेल्फ सर्वे एक व कर्मी के द्वारा 15, रूलही में 10 व 47, झिटकहियां 2 व 71, उत्तरी ढ़ेकहा शुन्य व 92, रामगढ़वा 137 व 56, गोढ़वा 6 व 188, पश्चिमी ढ़ेकहा शुन्य व 197 शामिल है. इसी प्रकार मधुबनी घाट 11 व 298, सिरसामाल 4 व 335, बरवा 16 व 327, बरदाहा 22 व 321 है. इसी प्रकार रामसिंह छतौनी 11 व 369, टिकुलिया 50 व 333, कटहां 147 व 268, बासमनपुर 51 व 370 तथा ध्रुव लखौरा 12 व 758 शामिल है. इतने लोगों का आवास सर्वे कार्य हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें