Motihari: तुरकौलिया. गन्ना मंत्री सह हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान ने एक साथ 37 सड़कों का शिलान्यास किया. करीब 48 करोड़ की लागत से यह सड़के बनेगी. मंत्री ने कहा कि जनता ने उन्हें हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए चुनी है. जनता का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब पांच वर्ष के कार्यकाल में 350 सड़के बनवाने का काम किया. इनमें से कुछ सड़के बन चुकी है कुछ का काम चल रहा है. कहा कि गायघाट में सरकारी आईटीआई कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है. इसके बनने से हरसिद्धि विधानसभा के बच्चों को शहर या निजी कॉलेज में नही जाना पड़ेगा. पैसे के साथ साथ समय की भी बचत होगी. वही कहा कि तुरकौलिया के बेलिया परती में अति पिछड़ा वर्ग के लिए बालिका आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण पूर्ण होने को है. वही कहा कि गोड़ाघाट पुल का निर्माण करीब 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से बहुत जल्द बनेगा. तुरकौलिया में जलजमाव की शिकायत पर बैरिया बाजार से करीब 1 किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त नाले की स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत जल्द बनान शुरू हो जायेगा. इससे जलजमाव से तुरकौलिया वासियों को निजात मिलेगी. मौके पर भाजपा नेता दीपक शर्मा, संजय प्रसाद साह, रामबाबू पटेल, संजीव सिंह, प्रमोद गुप्ता, मुखिया विनय कुमार, वीरेंद्र पासवान, विनय शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

