Motihari : संग्रामपुर(पूचं). संग्रामपुर थाना में पदस्थापित दरोगा को वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एसपी के निर्देश के आलोक में गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार दारोगा मशरुर आलम पिछले नव माह से संग्रामपुर थाना में पदस्थापित है.थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने विडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. गिरफ्तार दरोगा मशरुर आलम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा .थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.अभी पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

