29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : एमजीसीयू में शीध्र शुरू होगा खेल कोटा के माध्यम से छात्रों का नामांकन : कुलपति

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा "योग प्रभाव " पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया.

Motihari : मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा “योग प्रभाव ” पर एक विशिष्ट व्याख्यान तथा “योग अनप्लग्ड 2025” के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह समापन समारोह डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रशासनिक भवन में संपन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. संजय श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अपने संबोधन में कुलपति ने विश्वविद्यालय में खेल और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और बताया कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही खेल कोटा के माध्यम से छात्र नामांकन शुरू करेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि खेल सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. प्रो. श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि जहाँ एक ओर पश्चिमी दुनिया ने योग के शारीरिक पक्ष पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है, वहीं हमें इसके गहन आध्यात्मिक पक्ष को समझना और आत्मसात करना चाहिए, जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत की मूल आत्मा है.प्रो. प्रसून दत्ता सिंह, मानवीकी एवं भाषा अध्ययन विद्याशाखा के अधिष्ठाता ने “योग प्रभाव” पर मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर की साधना है, बल्कि यह भावनात्मक स्थिरता, आंतरिक संतुलन और सामाजिक समरसता को भी विकसित करता है. उन्होंने कहा कि “योग आत्मा के साथ शरीर, दिव्यता के साथ जीवन, और व्यक्ति के साथ ब्रह्मांड के एकत्व का प्रतीक है.प्रो. शिरीष मिश्रा, विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के उपाध्यक्ष, ने योग अनप्लग्ड की मूल भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि योग केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि एक जीवन-दर्शन है जो संतुलन, शक्ति और शांति का पोषण करता है.समारोह में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया जिसमें कालश कुमारी (वाणिज्य) – प्रथम पुरस्कार, क्विज प्रतियोगिता, खुशी कुमार (मीडिया स्टडीज़) – प्रथम पुरस्कार, निबंध लेखन,विवेकानंद साहू (जीवविज्ञान) – प्रथम पुरस्कार, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. प्रतियोगिताओं में कुल 84 विद्यार्थियों ने क्विज, 52 ने निबंध लेखन, और 30 ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया. सच्चिदानंद सिंह, ओएसडी (प्रशासन) एवं खेल प्रबंधक, ने विजेताओं को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया.मौके पर विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के सदस्यो में डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. उपमेश कुमार, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. सुनील घोडके, तथा डॉ. उमेश पात्रा,मनीषा, प्रिंस, हर्षित, शिवानी, हर्षिता, आयुष, आदित्य आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel