Motihari: पकड़ीदयाल. बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी बस बुधवार को प्रखंड के रामयोध्या सिंह उच्च विद्यालय बड़कागांव में आयी. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंद्रभूषण प्रसाद ने प्रदर्शनी बस तथा टीम के सदस्यों का स्वागत किया. विज्ञान प्रदर्शनी बस मॉडर्न साइंस तकनीक पर आधारित विविध मॉडल, वैज्ञानिक प्रयोग,थ्रीडी विजुअल इंटरैक्टिव डेमो प्रदर्शित किए गए.ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्रओं के लिय कौतूहल बना रहा. एमएसई के कोऑर्डिनेटर गौशुल आजम अंसारी ने बताया कि निदेशक अनंत सर के मार्गदर्शन में हो रहा. मोबाइल बस प्रदर्शनी सूबे के विद्यालयों में घूम घूमकर बच्चों को विज्ञान के गुर सिखाएगी. एसआरएस विद्यालय में राजीव कुमार सिंह,अनिकेत राज,सैफ अली,शुभम राज,चंदन कुमार ने टीम लीडर रविशंकर के सहयोग से छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान के आयामों के गुर सिखाए. मौके पर अन्य के अलावे सीताराम सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य भैरव कुमार,विजय कुमार सिंह,सेवानिवृत शिक्षक चन्द्रकिशोर शर्मा, शिक्षक प्रतीक कुमार,सुशील कुमार,अं जली मौर्या, सतीश कुमार, अनवर आलम, रश्मि कुमारी,कंचन कुमारी,भावना कुमारी अर्चना कुमारी एवम मधुरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों छात्र,छात्राएं उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

