Motihari: पीपराकोठी. 71वीं वाहिनी एसएसबी कैंप पीपराकोठी मोतिहारी- के द्वारा मंगलवर को प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट के द्वारा देश की सुरक्षा में अपने प्राण की आहुति दिये और वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को याद कियें. तत्पश्चात उन सभी शहीदों को सलामी देकर उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट ने सभी बलकर्मियों को बताया कि आज के ही दिन सन 1959 में उत्तर पूर्वी लद्दाख में जहां पर लगभग – 40 डिग्री तापमान था. वहां एक दिन पहले हॉट स्प्रिंग्स में गश्ती के लिए निकले सुरक्षा कर्मियों के सदस्य वापस नहीं लौटे, तब सभी लापता सुरक्षा कर्मियों की तलाश में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी की चोटी पर छुपे हुए चीनी सेना ने भारत के उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों पर छुप कर गोलियां चलाना और हथगोले फेंकने शुरू कर दिया. जिसमे दस बहादुर पुलिस के जवान शहीद हो गए और बहुत से जावन घायल हो गए. कार्यक्रम के दौरान नीरज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, सतीश कुमार गुप्ता उप-कमांडेंट, दीपक कुमार सहायक कमान्डेंट और बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

