Motihari: सिकरहना. सशस्त्र सीमा बल बीसवीं वाहिनी के तत्वावधान में मंगलवार को बीओपी बरवा खुर्द में बेरोजगार युवाओं के लिए मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग कैम्प लगाया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन कमाण्डेंट गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने किया. इस संबंध में एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं. दस दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीस युवकों को मोटर ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद युवाओं को रोजगार मिलने में सहुलियत होगी. मौके पर डिप्टी कमांडेंट पंकज सेठी, कुंडवाचैनपुर कैम्प के निरीक्षक जितेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, कंपनी कमांडर भंगहा निरीक्षक मनीष शंकर, बीओपी बरवा खुर्द कमांडर उपनिरीक्षक सुशील सहित एसएसबी जवान वगैरह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

