Motihari: घोड़ासहन. एसएसबी जमुनिया कैम्प के जवानों ने बुधवार की शाम नेपाल से कथित तौर पर तस्करी करके दिल्ली ले जाई जा रही एक लड़की को भारत नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर एक मानव तस्कर से मुक्त कराया. इसके बाद किशोरी और आरोपी नेपाली मानव तस्कर को नेपाल पुलिस को सौंप दिया. जानकारी देते कैम्प के प्रभारी निरीक्षक राज नन्दन कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के मुख्य द्वार से नेपाल से बाइक पर सवार होकर भारत सीमा में प्रवेश करते समय एक संदिग्ध नेपाली युवक को नेपाली लड़की के साथ पकड़ा. पूछताछ के दौरान उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, जिससे संदेह बढ़ गया. जिसके बाद नेपाल बंकुल के ए पी एफ, नेपाल प्रहरी बंकुल और आई एन जी ओ, यू एन ओ पी नेपाल को जमुनिया कैम्प में आने का आग्रह किया गया. ततपश्चात नेपाल के सारी एजेंसी के आने के बाद एनजीओ नेपाल के अनीश कुमार द्वारा लड़की के पिता को बुलवाया गया और काउसंलिंग की गई. जिसमे पता चला कि लड़का पहले अपना नाम पता फर्जी बता रहा था. ततपश्चात सारी कागजी करवाई करने के बाद नेपाल ए पी एफ, लड़की के पिता और नेपाली एन जी ओ के सामने आरोपी लड़के, कथित पीड़ित लड़की, बाइक एवं लड़की से प्राप्त नेपाली 50 हजार तथा लड़के के पास से मिले नेपाली 12 हजार के नोट के साथ आगे की करवाई के लिए नेपाल के बंकुल प्रहरी को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है