मोतिहारी. विधान सभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन व निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष दलों का गठन किया गया है. उसके बाद महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया. 39 उड़नदस्ता, 39 स्टैटिक निगरानी दल, 117 दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया. वहीं 42 वीडियो निगरानी दल, 12 वीडियो अवलोकन दल, 15 सहायक व्यय प्रेक्षक, 12 लेखा दल गठित कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इन दलों का दायित्व चुनावी प्रक्रिया दौरान धन व बाहुबल के दुरुपयोग पर नजर रखना, अभ्यार्थियों के व्यय का आकलन करना, अनुमेय सीमा के भीतर वैध व्यय सुनिश्चित करना तथा सभी हितधारकों के लिए समान अवसर उपलब्ध करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम, सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, लेखा व्यय, अनुश्रवण कोषांग सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त, आईटी मैनेजर सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विधान सभा चुनाव में पारदर्शिता, निष्पक्षता, व कानून का सख्ती से पालन सर्वोच्च है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

