13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएनएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ने मारी बाजी

बिहार के एक मात्र स्वास्थ्य विश्वविद्यालय बी यू एस एच ने मंगलवार को फार्मेसी सत्र 2023 - 27 का प्रथम रिजल्ट प्रकाशित किया.

मोतिहारी. बिहार के एक मात्र स्वास्थ्य विश्वविद्यालय बी यू एस एच ने मंगलवार को फार्मेसी सत्र 2023 – 27 का प्रथम रिजल्ट प्रकाशित किया, जिसमें फार्मेसी कॉलेज में अग्रणी संस्थान एस एन एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा एवं सत-प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं इसमें संस्थान के बी फार्म के प्रथम सेमेस्टर से नवनित कुमार आबिद महम्मूद 8.72 सीजीपीए के साथ संयुक्त टॉपर, नेहा कुमारी 8.52 सीजीपीए के साथ द्वितीय एवं रणवीर कुमार 8.45 सीजीपीए के साथ तृतीय टॉपर रहे. एस एन एस विद्यापीठ के प्राचार्य डॉक्टर सिवली नोमानी ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई एवं उनकी सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि चाहे ए के यू हो या बी यू एच एस दोनों विश्वविद्यालय में यहां के छात्रों का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है और मैं इसका श्रेय संस्थान के मैनेजमेंट, सुयोग्य शिक्षक गण एवं यहां के होनहार विद्यार्थियों को देना चाहूंगा जिसके अथक प्रयास से हम इस मुकाम को हासिल कर सकें है. उन्होंने बताया कि एस एन एस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी अपने बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अपनी शिक्षक गुणवत्ता के लिए जाना जाता रहा है. इस क्रम में संस्थान इस वर्ष नैक के लिए आवेदन कर रहा है. मौके पर संस्थान के सह-प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार, विभागाध्यक्ष प्रभात कुमार गिरी, वर्ग संचालक सुधीर पाठक, अनिल कुमार, विवेक कुमार,रागिब अनवर, अमित कुमार, पूजा कुमारी, सुर्यांश तिवारी, एस के सुमन, सतीश कुमार, शशि कुमार, प्रभात मणिपाल, अभय कुशवाहा, नीतेश द्विवेदी, गोपालजी श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, विकाश सिंह , शम्भू कुमार एवं अमन पाण्डेय, पलक कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel