Motihari: रामगढ़वा. गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शहीद पेट्रोल पंप के समीप स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल से डिलीवरी करने जा रहे एक युवक को 11 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक समीर चौधरी वल्द राकेश चौधरी नेपाल के ठोड़ी का निवासी बताया जाता है. वह पल्सर मोटरसाइकिल जिसका निबंधन संख्या बीआर22एजी-4880 पर बैग में छुपाकर 11 किलोग्राम गांजा डिलीवरी करने के लिए जा रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पहले से तैनात पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली जिसमें गाँजा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर गांजा की डिलीवरी करने के लिए रक्सौल की ओर से आ रहा है. शहीद पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर गांजा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

