Motihari : मोतिहारी.चकिया से अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के छह बदमाश पकड़े गये है. यह गिरोह कई तरह का प्रलोभन देकर लोगों से साइबर ठगी करते थे. इनके पास से बायोमीट्रिक मशीन, क्यूआर स्कैनर मशीन, तीन चेकबुक, दो पासबुक, नौ मोबाइल के अलावा विभिन्न बैंकों का डिजीटल डिटेल भी बरामद हुआ है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश चकिया थाना इलाके के रहने वाले है. उसमें शेखी चकिया का दिलशान अहमद, रामकरण पकड़ी का आसिफ जमाल, चकिया वार्ड सात का शिभु तिवारी, छया छपरा का संदीप कुमार, शितलपुर का रवि रंजन कुमार व शेखी चकिया का इरशाद शामिल है. पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस के समक्ष साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही साइबर ठगी के तौर-तरीके के बारे में भी जानकारी दी है. बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उनके गिरोह का हैंडलर आसाम और दिल्ली में बैठा है. वहां से साइबर ठगी कर विभिन्न बैंक अकाउंट में भेजता है. उन पैसों को एटीएम के माध्यम से विभिन्न श्रोतों व सीडीएम के माध्यम से गिरोह के सरगना द्वारा बताये बैंक खाते में ट्रांसफर करते है. डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह द्वारा अबतक करोड़ाें रुपये की ठगी का प्रमाण मिला है. गिरफ्तार आसिक के अकाउंट में 99.91 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है. उसका अकाउंट चकिया शितलपुर एसबीआई शाखा में है. उसके अकाउंट से लेनदेन की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगवा दी गयी है. इनके इंटरनेशल कनेक्शन की भी छानबीन की जा रही है. छापेमारी में साइबर डीएसपी अभिनव परासर, इंस्पेक्टर मुमताज आलम, राजीव कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, नवीन कुमार, दारोगा सौरभ आजाद, प्रियंका कुमारी व प्रियंका के साथ सिपाही आनंद कुमार भारती, नीरज कुमार, राकेश कुमार, पियुष कुमार, चालक सिपाही अजीत कुमार, रामएकबाल साह, साइबर थाना के कार्यपालक सहायक अमित कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

