11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : थाने में घुसा सिकरहना नदी का बाढ़ का पानी, धान की फसल को नुकसान

सिकरहना नदी में अचानक जलस्तर में वृद्धि होने के चलते सुगौली थाना परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

Motihari : सुगौली. सिकरहना नदी में अचानक जलस्तर में वृद्धि होने के चलते सुगौली थाना परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही नए कई इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. नगर पंचायत के विशुनपुरवा, नयका टोला, निमुई, बेलइठ, खाप टोला, अमीर खां टोला सहित कई जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं प्रखंड के भेड़िहारी, रौशनपुर, सपहा, मल्लाह टोली, बुच्चा, लालपरसा, शुकुल पाकड़ सहित कई गांवों में बाढ़ आते ही बाढ़ पीड़ित अपने परिवार के साथ जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. गांव के निचली इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को घर को छोड़ना मजबूरी हो गया है. घर से बेघर हुए लोग अपनी जान की रक्षा के लिए ऊंचे जगहों पर शरण ले रहे हैं. बाढ़ आने के पूर्व प्रशासन द्वारा टूटे रिग बांधों की मरम्मत नहीं कराई गयी. इससे सिकरहना नदी के किनारे बसे गांव के कई घर ध्वस्त होकर गिर गए. एक बार फिर बाढ़ पीड़ितों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. सिकरहना नदी का बढ़ रहा जलस्तर से कई गांव को बाढ़ अपनी चपेट में लेने लगा है. लोग अपनी जान माल की रक्षा के लिए सड़क के किनारे शरण लेने लगे हैं. प्रखंड के भवानीपुर, अमीर खान टोला, मधुमालती सहित कई जगहों पर हो रहे कटाव के चलते लोग अपने अपने घर के समान को हटाने में लगे हुए हैं. सबसे बड़ी समस्या पशुपालकों को हो रही है. वे पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था कैसे करें उन्हें समझ में नहीं आ रहा. बाढ़ व कटाव ने कई लोगो का आशियाना छीन लिया है. जिससे उन्हें खुले आसमान के नीचे ही गुजर बसर करना पड़ेगा. पीड़ित परिवारों के सामने भूखमरी की स्थिति आ गई है.

सड़क डायवर्सन पर बह रहा बाढ़ का पानी

जनता चौक-करमवा रघुनाथपुर मुख्य सड़क में धूनीयाचाती बर्गदगाछी और महुआनी के समीप धीमी गति से निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर करीब तीन फीट पानी का बहाव प्रारंभ हो गया है. इससे सुगौली करमवा रघुनाथपुर सहित अन्य गांवों का संपर्क टूट गया है. नगर पंचायत के सुगौली विशुनपुरवा पीपरपाती सड़क में कुरुमटोला के समीप, सुगौली बाजार अमीर खां टोला , नौवाडीह सड़क, बेलइठ सड़क पर भी करीब दो फीट पानी का बहाव हो रहा है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं सुगौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, ग्यारह, बारह, सात, चौदह, पन्द्रह,अठारह में भी बाढ का पानी प्रवेश करने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel