घोड़ासहन . श्री खाटू श्याम परिवार घोड़ासहन के तत्वधान में सोमवार की सुबह स्थानीय बस स्टैंड स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर से खाटू श्याम प्रभु निशान ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई.यह यात्रा रंगभरी एकादशी को प्रति वर्ष समाज की ओर से निकली जाती है.इस दौरान समाज के लोगों द्वारा खाटू श्याम रथ सजाकर और महिलाओं द्वारा उनका श्रृंगार किया गया.इसके साथ ही पूजा के बाद बड़ी संख्या में पीले लाल वस्त्र धारण किए श्रद्धालु श्याम,पीले,हरा ध्वज निशान लेकर भजनों की धुन पर नाचते गाते शोभा यात्रा पर निकले.यह शोभा यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण करते जय श्री श्याम के नारों के साथ श्री राम जानकी मठ स्थित श्री श्याम मंदिर गई.इस दौरान भक्तों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा भी किया. इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला.श्रद्धालुओं को बजार में भावविभोर होकर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत कर रहे थे.इस दौरान पद यात्रा में शामिल संयोजक रंजीत गाडिया ने बताया कि पद यात्रा की मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा हारे हुए भक्तों के सहारे है ! बाबा श्याम को महा दान शीशदान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है.यह उनकी विजय का प्रतीक है.जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दिया था.श्री श्याम प्रभु निशान शोभा यात्रा में मुख्य रूप से यात्रा संयोजक रंजीत गाडिया,अध्यक्ष सूरज जायसवाल,सचिव वरुण सिकदार,कोषाध्यक्ष दिलीप गाडिया, विष्णु गाडिय़ा. अजय गाड़िया और सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, समाज सेवी अशोक जायसवाल, घोड़ा सहन दक्षिणी मुखिया संजीव कुमार ,राजन जायसवाल,बबलू जायसवाल,संतोष जायसवाल,अरविंद जायसवाल समेत सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है