Motihari : रक्सौल . रामनवमी का त्योहार रक्सौल अनुमंडल में रविवार को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. रामनवमी को लेकर रविवार के सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. राजदूतावास परिसदन स्थित हनुमान मंदिर, लक्ष्मीपुर स्थित मनोकामना मंदिर, वीरगंज के गहवा माई मंदिर, महागढ़ीमाई के गढ़ीमाई मंदिर के साथ-साथ रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में स्थित देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. रक्सौल के हजारीमल हाई स्कूल परिसर से विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के साथ-साथ कई संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से हजारीमल हाई स्कूल से शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में रक्सौल शहर व आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग शामिल हुए. जय श्री राम के जयघोष के साथ हजारीमल हाई स्कूल से निकाली गयी शोभा यात्रा नहर चौक, कौड़िहार चौक, ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड होते हुए मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाई स्कूल में पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन काफी सजग दिखा. हजारीमल हाई स्कूल में पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा के साथ-साथ दंडाधिकारी रवि कुमारी पुलिस बल के साथ तैनात रही. जबकि शोभा यात्रा के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित व डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भ्रमणशील रहे. वहीं शोभा यात्रा निकलने से पहले इस्कॉन वीरगंज के सदस्यों के द्वारा हरि नाम संर्कीतन किया गया. सड़क पर दिखा भक्ति का सैलाब शोभा यात्रा के दौरान हाथ में भगवा झंडा लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़क पर थी. रक्सौल की सड़क पर आस्था का सैलाब दिखा. इधर, कड़ी धूप के बीच शोभा यात्रा में शामिल भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जगह पर शरबत और पानी की व्यवस्था समाजसेवी लोगों के द्वारा की गयी थी. सभी चौक चौराहे पर भी प्रशासन शोभा यात्रा को लेकर अलर्ट दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है