Motihari: मोतिहारी. उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश प्रथम सीमा भरतीया ने नेपाली शराब तस्करी के एक मामले की सुनवाई करते हुए एक आरोपी को दोषी करार दिया है. साथ ही सात साल की सश्रम कारावास सहित एक लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है. गौरतलब हो कि लखौरा थाना प्रभारी के 3 अक्टूबर 2018 को मुफस्सिल थाना के बड़हरवा निवासी लक्ष्मण साह पिता नरेश साह को 480 बोतल शराब के साथ पकड़ा, जिसके आधार पर लखौरा थाना काण्ड संख्या 692/18 संशोधित उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज किया गया. न्यायालय द्वारा आरोप गठित कर मामले की सुनवाई की गयी. अभियोजन पक्ष ने सरकारी वकील ने पांच गवाहों को प्रस्तुत करते हुए पक्ष रखा. दोनों पक्षों का दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने उक्त फैसला सुनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

